PURNIA NEWS/आनंद यादुका : बेटी के सम्मान और न्याय के लिए रघुवंशनगर के महिखंड से राजभवन पटना के लिए निकले पैदल मार्च को भवानीपुर एवं रुपौली में आम जनता का अपार समर्थन मिला । गुरुवार को भवानीपुर एवं रुपौली पहुंचे पैदल मार्च में शामिल सदस्यों को स्थानीय आम जनों ने जगह-जगह फूल माला एवं साथ पैदल चलकर अपना नैतिक समर्थन देने का काम किया । इस दौरान यात्रा में शामिल आम जनो के द्वारा जमकर सरकार विरोधी एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाए गये । दो अप्रैल बुधवार को महिखंड से निकली न्याय के लिए पैदल मार्च गुरुवार को धमदाहा से भवानीपुर एवं रुपौली पहुंचा । पैदल मार्च में शामिल सदस्यों के द्वारा भवानीपुर में तीन जगहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसभा को संबोधित करने का काम किया । नुक्कड़ सभा के बाद पैदल मार्च भवानीपुर से रुपौली पहुंचा । रूपौली के चौधरी चरण सिंह स्मारक में यात्रीगण का स्वागत पूर्व प्रमुख खुशेन्द्र कुमार निराला, रतन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, दिगम्बर कुमार, रमण कुमार, सुदेश यादव, अभिनंदन यादव, संजय सिंह उर्फ पिकू यादव, जगदीश ऋषि, मो कुद्दूस, मो. ग्याष, सुरेन्द्र साह व शंकर बिहारी आदि ने किया । यात्री दल की अगुवाई कर रहे बहुजन नायक अशोक महतो व कुमारी अनीता ने कहा कि रघुवंश नगर थाना के महीखंड गाँव की 14 वर्षीय बेटी काजल मंडल के साथ नृशंस सामुहिक बलात्कार व बर्बर हत्या पर सरकार खामोश है । उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और मंत्री इस बर्बर बलात्कार व हत्या पर लीपापोती कर रहे है । पैदल मार्च के संयोजक टीम के गौतम कुमार प्रीतम एवं प्रमोद निराला ने कहा कि सामंती शक्तियों के बढ़ते वर्चस्व ने बिहार में हर तरफ कमजोर समुदाय गरीबों-दलितों-अतिपिछड़ों-मुसलमानों और कमजोर समुदायों की महिलाओं-बेटियों के साथ अन्याय-अत्याचार व जुल्म ढा रहे है । जितेंद्र कुमार बबलू व सरदार पिंटू महतो ने कहा नीतीश कुमार भाजपा-आरएसएस की कठपुतली बन चुके हैं । बिहार सरकार के कानून के राज का दावा क्रूर मजाक बन चुका है । उन्होंने कहा कि सुशासन का दावा करने वाली सरकार का पुलिस-प्रशासन अत्याचारियों-बलात्कारियों से यारी निभा रहा है ।
PURNIA NEWS : न्याय के लिए राजभवन पैदल मार्च को भवानीपुर एवं रुपौली में जनता का मिला अपार समर्थन

Leave a Reply