नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से ठीक एक हफ्ते पहले क्रिकेट का माहौल पूरी तरह गरमा गया है और इसी काउंटडाउन के बीच आईसीसी ने टूर्नामेंट का आधिकारिक एंथम सॉन्ग ‘फील द थ्रिल’ रिलीज कर दिया है, जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। इस एंथम को मशहूर भारतीय संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज और गाया है, जिसमें टी20 क्रिकेट की रफ्तार, जुनून, प्रतिस्पर्धा और भावनाओं को दमदार अंदाज़ में पेश किया गया है।
7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, जहां कुल 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी और उन्हें 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को लगातार रोमांच देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा, जिसे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि यह एंथम टी20 वर्ल्ड कप की उस भावना को दर्शाता है, जहां हर पल यादगार बनता है और यह गीत संगीत के जरिए प्रशंसकों को जोड़ने, विविधता का जश्न मनाने और क्रिकेट को एक वैश्विक उत्सव के रूप में पेश करने की कोशिश है।
टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के 7 शहरों के 8 प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जिनमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े, दिल्ली का अरुण जेटली, चेन्नई का एमए चिदंबरम, कोलकाता का ईडन गार्डन्स, कोलंबो का आर. प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड के साथ कैंडी का पालेकेले स्टेडियम शामिल है। एंथम रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है और क्रिकेट प्रेमी अब बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब मैदान पर बल्ले और गेंद के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 की असली जंग शुरू होगी।



