PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: स्व0 शालिग्राम सिंह की समाधि किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं: निखिल कुमार चैधरी

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पूर्व विधायक स्व शालिग्राम सिंह की समाधि किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। यहां आकर एक ऐसे चरित्र के व्यक्तित्व से आमलोग परिचित होते हैं, जिन्होंने अपने जीवनकाल को ही लोगों के लिए समर्पित कर दिया था तथा जिंदगी भर लोगों के लिए संघर्ष किया था। उक्त बातें यहां के पूर्व विधायक स्व शालिग्राम सिंह तोमर की पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नीखिल कुमार चैधरी ने समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए कही। इस पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ झलारी गांव स्थित शालिग्राम सिंह तोमर की समाधि स्थल पर सभी अतिथियों द्वारा फूलमाला चढाकर किया गया। फिर शालिग्राम सिंह तोमर विद्यापीठ पहुंचकर, सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान सभी अतिथियों को पूर्व विधायक स्व तोमर की धर्मपत्नी ने अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया।

समारोह की अध्यक्षता स्व तोमर की धर्मपत्नी शांति देवी ने की। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नीखिल कुमार चैधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत शालिग्राम सिंह तोमर के बारे में दूर से सुना था, परंतु यहां आकर पता चला कि यह जगह किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। वह इस स्थल पर आकर अपने को धन्य मान रहे हैं। वे एक ऐसे व्यक्तित्व के मालिक थे, जिन्होंने अपना जीवनकाल ही लोगों की सेवा में बिता दिये थे। आज की पीढी को उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उनकी यादें ही लोगों के दिलों में एक क्रांति पैदा कर देती है। ऐसे लोगों को याद करना पुण्य से कम नहीं है। जिला परिषद सदस्या सह विधायक की धर्मपत्नी प्रतिमा कुमारी ने कहा कि स्व तोमर का चरित्र ही सेवा करना था। वे छात्र जीवन से ही लोगों की सेवा करने की ठान ली थी। वे गरीबों, मजलूमों की आवाज बने रहे। दूर्भाग्य रहा कि विधायक काल उनका बहुत ही अल्प समय का रहा। फिर भी वे इस कार्यकाल को यादगार बनाकर चले गए। आज भी लोग यही कहते हैं कि विधायक हो तो शालिग्राम सिंह तोमर जैसा। यही शब्द उन्हें अमरत्व प्रदान करता है।

PURNIA NEWS

नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन मंडल ने कहा कि वे बचपन से वे उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करते रहें हैं। वे एक समाज के धरोहर थे, जिन्होंने जनता की सेवा में ही लगे रहे। ऐसे लोग उनके नगर परिषद क्षेत्र में कर्मयोगी बनकर अपना पूरा जीवन दूसरे के लिए समर्पित किया, वे अपने को धन्य मानते हैं। इनके अलावा जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, कटिहार जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, तोमर विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य स्व श्रीकांत सिंह की धर्मपत्नी मंजू देवी, पूर्व जिप सदस्य मस्तराज जायसवाल, जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, शिक्षाविद भजनानंद सिंह, शिक्षाविद मो शम्स तबरेज, वीरेंद्र कुमार, जेपी सेनानी रवींद्र सहाय, शंभू कुमार, श्रीनाथ सिंह, खुशबू सिंह, प्रवेश सिंह तोमर, मंटू सिंह, प्रो अमरनाथ झा, मिथिलेश सिंह सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने समारोह को संबोधित किया। मौके पर सैकडो की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *