पूर्णिया

PURNEA NEWS : चोरों ने हलालपुर चौक में दो दुकानों में टीन का छत काटकर लाखों का सामान ले कर हुआ फरार

PURNEA NEWS/विमल किशोर :  अमौर -चोरों ने हलालपुर चौक में दो दुकानों में टीन का छत काटकर लाखों का सामान ले कर हुआ फरार । सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान खोलते ही देखा टीन का छत कटा हुआ है ।और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। और कीमती सामान सहित नगद गायब था। घटना की सूचना अमौर थाना को लिखित में देते हुए पिडित दुकानदार ने बताया कि
मैं मे० इम्तियाज उम्र 49 वर्ष पिता स्व हासीम ग्राम – सेहालो, हाल दुकान- किराना- हलालपुर चौक थाना अमौर जिला-पूर्णिया का निवासी हुँ। मेरा किराना का दुकान हलालपुर चौक में है। हर दिन की भाँती दिनांक-28-3- 2025 को समय-8; बजे रात को मैं अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे। दिनांक-29-3-2035 को समय-7: बजे दिन को मैं घर से दुकान खोलने आया और शटर खोल कर अन्दर पहुंचज तो, देखा कि दूकान का सामान दूकान के अन्दर बिखरा पड़ा है. और दूकान के उपर का और गुदाम रूम का टीन काट कर कोई आज्ञात चोर दुकान और गुदाम घर से कुच्छ नगदी वो दुकान का सामान लगभग- 60-70 हजार का, चोर लेकर चले गये।पिडित दुकानदार ने थानाध्यक्ष से जाँच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व इसी दुकान से ताला तोड़कर कोई आज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। जिसका आज तक पता नहीं चल पाया। वहीं दूसरे दुकानदार परवेज आलम ने बताया कि उनका कपड़ा एवं जूते की दुकान है ।सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे। शटर खोल कर देखा तो देखा है की टीन की छत काटकर कोई दुकान में रखे नगद तीस हजार रूपए एवं दुकान में रखें कीमती कपड़े जूते करीब डेढ़ लाख रूपए की संपत्ति लेकर फरार हो गया है।पिडित दुकानदार ने थानाध्यक्ष से चोर को पकड़ने की मांग करते हुए हलालपुर चौक में पुलिस देने की मांग की। जिससे चोरी की घटना पर काबू पाया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *