ARARIA NEWS/ बोची गांव में मिला तीन जिंदा देशी बम, किया गया डिफ्यूज, जाँच में जुटी पुलिस

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया के बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची पंचायत के बकरा टोला गांव में बुधवार को तीन देसी बम मिला है. गांव में बम बरामदगी की सूचना से गांव में सनसनी मच गया.वही, वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी और इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से आपस में पथराव भी किया गया था.जिसमें कई लोगों की जख्मी होने की भी बात कही जा रही है. वही, ग्रामीणों ने बताया कि देर रात को भी मारपीट के दौरान बम फटने जैसी तेज धमाका हुआ था. मामले को लेकर बैरगाछी पुलिस ने जांच भी की थी. लेकिन इसी बीच बुधवार दोपहर अलग अलग स्थानों पर जूट की रस्सी से बंधा तीन देशी बम मिलने की सूचना के बाद बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जूली पुलिस जवानों के साथ गांव पहुंचकर अलग अलग स्थानों पर मिले तीन जिंदा बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय करते हुए थाना लेकर आई है और मामले की जाँच जुट गई है. वही, इस मामले के संदर्भ में अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची बकरा गांव में तीन देशी बम मिले हैं,जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.बम कैसे और कहां से आया है,पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *