PURNEA NEWS: कुसहा पुल के पास हथियार और नकदी के साथ तीन संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
पूर्णिया: PURNEA NEWS पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र में 26 मई की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब गश्ती के दौरान मिली सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की वेगनार कार से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, सरसी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सूरज कुमार लिबरी पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी कुछ ट्रक चालकों ने बताया कि कुसहा पुल के पास एक वेगनार कार संदिग्ध रूप से ट्रकों का पीछा कर रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और निर्मल ढाबा के पास एक ट्रक के पीछे खड़ी उजली कार को देखा, जिसमें बैठे तीन युवक पुलिस को देखकर बाहर निकल कर टहलने लगे। संदेह होने पर उन्हें सरसी थाना लाया गया और पूछताछ में उनकी पहचान मो० तौहिद (सहरसा), मो० नौशाद (सहरसा) और मो० शाहरूख (मधेपुरा) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 3.47 लाख रुपये नकद, एक वेगनार कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इस पूरी कार्रवाई में सरसी थाना के पुलिसकर्मियों ने सक्रियता और सजगता का परिचय देते हुए बड़ी वारदात को टाल दिया। पूर्णिया पुलिस ने बताया कि सभी बरामद सामान जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।