SAHARSA NEWS/अजय कुमार : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्व अवधान में बुधवार को सहरसा स्टेडियम में दो दिवसीय कोशी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी पुलिस अधीक्षक हिमांशु, एडीएम सावन कुमार, आपदा समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, नजारत समाहर्ता रश्मि कुमारी, उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, जिला एवं कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं मैक्स आगंतुकों का पद चादर पुष्प भुज एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य के द्वारा के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में प्रो गौतम कुमार सिंह और प्रो भारती सिंह के निर्देशन में स्वागत नृत्य की छात्राओं का नाम जो स्वरांजली की ओर से प्रस्तुत किया गया था।उसमें लावण्या, नैना, शिवानी, क्षमा,आन्या, अदिति, अन्नया,सात्विका आराधना तनीसी, अवनी,आरोही अपूर्व प्रतिज्ञा भगवती इषिका आराध्या तनीसी अवनी आरोही द्वारा मनमोहक नृत्य किया।वहीचैती एवं होली गीत में रश्मि शिल्पी राजलक्ष्मी रिया सुषमा श्रेया रिया परी एवं गीत गायन में श्रेया प्रियांशी सुप्रिया सीमा श्रुति ने अपनी गायन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
SAHARSA NEWS/पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वाधान में दो दिवसीय कोशी महोत्सव का आयोजन

Leave a Reply