IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi : 10 साल की उम्र में रोज 600 गेंद खेलने से लेकर 14 साल में डेब्यू तक, कोच ने किए बड़े खुलासे

IPL 2025 , Vaibhav Suryavanshi : बिहार के समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर दुनिया का ध्यान खींचा। मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को जयपुर में 20 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेलने वाले वैभव IPL के सबसे युवा डेब्यूटेंट बन गए। उनके कोच मनीष ओझा ने खुलासा किया कि वैभव 10 साल की उम्र से हर दिन 600 गेंदों का सामना करते थे, जिसने उनकी इस असाधारण प्रतिभा को निखारा। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बेटे के क्रिकेट सपनों के लिए अपनी जमीन तक बेच दी और हर दूसरे दिन 100 किलोमीटर की यात्रा कर वैभव को मैचों के लिए ले जाते थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *