Varanasi Rape Case : एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने की वाराणसी रेप केस की इंक्वायरी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
Varanasi Rape Case : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही हाल ही में हुए एक जघन्य रेप मामले को लेकर त्वरित संवेदनशीलता दिखाई। पीएम ने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले की विस्तृत जानकारी ली और सभी दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और बाकी की तलाश जारी है। पीएम की इस त्वरित प्रतिक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनता में सक्रियता देखी जा रही है, जो इस गंभीर अपराध के खिलाफ कठोर कदमों की उम्मीद जगा रहा है।