Veer Kunwar Singh Vijayotsav
पूर्णिया

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: “पूर्णिया में क्षत्रिय शौर्य का महासंगम: विजयोत्सव, सम्मेलन और 17 प्रस्तावों की हुंकार”

पूर्णिया: Veer Kunwar Singh Vijayotsav ऐतिहासिक वीर गाथाओं और क्षत्रिय समाज की गरिमा को नई ऊँचाई देने वाला “बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह” सह “विराट क्षत्रिय सम्मेलन” पूर्णिया में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है, जिसकी सारी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र सिंह ‘तंबर’ करेंगे। समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति तय मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शिवहर सांसद श्रीमती लवली आनंद, उत्तराखंड से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, संयुक्त करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत, महिपाल सिंह मकराना, रामराज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तरुका, शिवहर विधायक चेतन आनंद जैसे विशिष्ट अतिथि इस सम्मेलन को गरिमा प्रदान करेंगे।

Veer Kunwar Singh Vijayotsav

 

इस विराट सम्मेलन में 17 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य क्षत्रिय समाज के गौरव, अधिकार, और सम्मान को पुनर्स्थापित करना है। इनमें प्रमुख हैं – देशभर के क्षत्रिय संगठनों का महासंघ बनाने, राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणियों और महापुरुषों के अपमान पर कठोर कानून बनाने, सरकार में क्षत्रिय समाज को सम्मानजनक भागीदारी दिलाने, क्षत्रिय बहुल क्षेत्रों को आरक्षण से मुक्त कर सामान्य घोषित करने, सम्पत्ति की हदबंदी कानून लागू करने, EWS आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण, इतिहास के विकृतिकरण को दंडनीय अपराध घोषित कर उस पर रोक लगाने, बिहटा हवाई अड्डे का नाम ‘बाबा वीर कुंवर सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखने, दिल्ली व पटना में प्रताप भवन और बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक का निर्माण, राणा सांगा, महाराणा प्रताप और बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे महापुरुषों की वीर गाथाओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने, राष्ट्रीय पर्वों पर उनके नाम से वीरता पुरस्कार देने, सेना व पुलिस में भर्ती के लिए क्षत्रियों को विशेष अवसर प्रदान करने, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज को समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने, पूर्णिया के जीरो माइल चौक का नाम ‘महाराणा प्रताप चौक’ और आर. एन. साव चौक का नाम ‘बाबू वीर कुंवर सिंह चौक’ रखने, पूर्णिया हवाई अड्डे का नाम ‘डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशु एयरपोर्ट’ रखने, तथा झारखंड में करणी सेना के नेता विनय कुमार सिंह की नृशंस हत्या की सीबीआई जांच कराने जैसी मांगें शामिल हैं। यह सम्मेलन केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षत्रिय अस्मिता, आत्मगौरव और राष्ट्रीय चेतना का एक विराट मंच बनकर उभरेगा।

Veer Kunwar Singh Vijayotsav

आयोजन समिति — आनंद मोहन, चेतन आनंद, माधव सिंह, मुकेश सिंह, अवधेश कुमार सिंह, चंदन सिंह, राजीव सिंह और लालनेश कुमार सिंह — ने सभी पत्रकार बंधुओं और छायाकारों से अनुरोध किया है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में समय पर पहुंचकर सम्मेलन की सजीव तस्वीर देश और दुनिया के सामने रखें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *