Veer Kunwar Singh Vijayotsav
पूर्णिया

Veer Kunwar Singh Vijayotsav: वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर दो दिवसीय विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन, पूर्णिया बनेगा ऐतिहासिक एकजुटता का साक्षी

पूर्णिया: Veer Kunwar Singh Vijayotsav अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर 22 व 23 अप्रैल 2025 को बिहार के पूर्णिया स्थित कला भवन में भव्य ‘वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह’ और ‘विराट क्षत्रिय सम्मेलन’ का आयोजन होने जा रहा है। इस दो दिवसीय ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व पूर्व सांसद आनंद मोहन कर रहे हैं, जिसमें देशभर से क्षत्रिय समाज के शीर्ष नेता, संगठनों के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। 22 अप्रैल को शाम 7:00 बजे से रात 9:30 बजे तक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति और आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की बैठक होगी। 23 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे वीर कुंवर सिंह स्मारक पर माल्यार्पण एवं शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, इसके बाद कला भवन में दोपहर 12:30 से 4:30 तक खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन में प्रमुख मुद्दों पर विचार होगा, जैसे—सभी क्षत्रिय संगठनों को मिलाकर एक महासंघ बनाना, राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी जैसी घटनाओं पर कड़े कानून की मांग, केंद्र और राज्य सरकारों में समाज की प्रभावी भागीदारी, आरक्षित क्षेत्रों की सामान्य श्रेणी में पुनर्व्यवस्था, इतिहास के विकृतिकरण पर रोक, नव-निर्मित बिहटा एयरपोर्ट का नाम वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखने की मांग, दिल्ली-पटना में वीर स्मारकों का निर्माण, स्कूलों में वीरों की गाथाएं शामिल करना, वीरता पुरस्कारों का नामकरण, सैन्य उपकरणों को महापुरुषों के नाम देना, और सेना-पुलिस में समाज को विशेष अवसर देना। इस आयोजन में महेंद्र सिंह तोमर, बृजभूषण शरण सिंह, लवली आनंद, दयाशंकर सिंह, धनंजय सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, चेतन आनंद, महिपाल सिंह मकराना, सेठ सिंह राणा, राज शेखावत, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह नरूका सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ पूर्णिया द्वारा सभी समाज बंधुओं से समय पर सपरिवार पहुंचकर इस वीरता और एकजुटता के पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *