Wakf Amendment Bill : जन सुराज पार्टी ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का कड़ा विरोध जताया। पार्टी के राज्य कोर कमेटी के सदस्यों ने इसे भारतीय संविधान के खिलाफ और मुस्लिम समुदाय के हितों पर हमला करार दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर वोटों के ध्रुवीकरण की साजिश का आरोप लगाया और बिल को वापस लेने की माँग की। प्रदेश महासचिव सरवर अली ने कहा, “आज मुस्लिम समुदाय के लिए काला दिन है। यह बिल उस सरकार द्वारा लाया जा रहा है, जिसके मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम प्रतिनिधि नहीं है। बिना समुदाय को विश्वास में लिए यह कानून बनाना अन्याय है।” उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे अल्पसंख्यक विरोधी कदम बताया। वहीं, पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने इसे “संविधान की आत्मा के खिलाफ” करार देते हुए कहा, “वक्फ बिल सिर्फ चुनावी फायदे के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने की साजिश है। यह देश की एकता और सेक्युलर ताने-बाने को कमजोर करेगा।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रो. कुमार शांतनु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर यह बिल पारित होता है, तो इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे। जदयू एनडीए का हिस्सा है और उनकी चुप्पी इस बिल को समर्थन देने जैसी है।” जन सुराज पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह इस बिल के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाएगी और मुस्लिम समुदाय के साथ खड़ी रहेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वक्फ बिल के खिलाफ बिहार में बढ़ते विरोध का हिस्सा है, जो आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है।
Leave a Reply