Waqf Amendment Bill : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल पर बवाल, AAP विधायक मेहराज मलिक से मारपीट

श्रीनगर,Waqf Amendment Bill : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 को लेकर मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। चर्चा के दौरान मामला इतना गरमा गया कि विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के डोडा से विधायक मेहराज मलिक के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। यह बिल, जो हाल ही में संसद से पारित होकर राष्ट्रपति की मंजूरी भी पा चुका है, अब राज्य में विवाद का बड़ा मुद्दा बन गया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने बिल का कड़ा विरोध करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला करार दिया। NC विधायकों ने विधानसभा में वक्फ अधिनियम की प्रतियां फाड़ दीं और इसे वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कानून का बचाव करते हुए इसे वैधानिक बताया। इसी बीच AAP विधायक मेहराज मलिक और BJP विधायकों के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में शारीरिक टकराव में बदल गई।

हंगामा तब और बढ़ गया जब विधानसभा अध्यक्ष ने वक्फ मुद्दे पर चर्चा के लिए लाए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद, विरोध कर रहे विधायकों ने नारेबाजी और प्रदर्शन जारी रखा, जिससे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना जम्मू-कश्मीर में वक्फ बिल को लेकर गहरे राजनीतिक और सामाजिक मतभेदों को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *