Bihar Election 2025: हम बस मान्यता चाहते हैं, पद नहीं” — जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, बोले सीट न मिली तो भी एनडीए में रहेंगे

पटना: Bihar Election 2025 एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी मंथन के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को चौंकाने वाला बयान दिया है। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) किसी पद या बड़ी संख्या में सीटों की मांग नहीं कर रही, बल्कि सिर्फ विधानसभा में मान्यता प्राप्त दल का दर्जा चाहती है।

मांझी ने कहा —

“हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है। हम न मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, न उपमुख्यमंत्री। बस इतना चाहते हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले, यही हमारी मुख्य मांग है।”

जब उनसे पूछा गया कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो क्या वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, इस पर मांझी ने साफ कहा —

“अगर ऐसा होता है तो हम एक भी सीट पर नहीं लड़ेंगे, लेकिन एनडीए में बने रहेंगे।”

सूत्रों के मुताबिक, मांझी को सात सीटें दी जा सकती हैं, लेकिन वे 15 सीटों पर अड़े हुए हैं। वहीं, चिराग पासवान भी सीटों को लेकर असंतोष जाहिर कर चुके हैं। यही वजह है कि एनडीए की ओर से सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हो पाई है।

हालांकि, मांझी के बयान से यह तो साफ हो गया है कि वे किसी भी हाल में एनडीए गठबंधन से बाहर नहीं होंगे, और जो भी निर्णय होगा, उसमें वे गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर