STOCK MARKET : अचानक क्या हुआ? शेयर बाजार में तूफानी तेजी, 1400 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15% तक भागे ये स्टॉक
STOCK MARKET : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक तूफानी तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1400 अंकों की शानदार उछाल के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 400 अंकों से ज्यादा चढ़कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बाजार में इस अप्रत्याशित तेजी ने निवेशकों को हैरान कर दिया और कई स्टॉक्स में 15% तक की बढ़त दर्ज की गई। सुबह से ही बाजार में खरीदारी का जोर दिखा। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर नरम रुख और घरेलू कंपनियों के मजबूत नतीजों ने इस तेजी को हवा दी। सेंसेक्स दिन के कारोबार में 78,500 के पार पहुंचा और अंत में 78,300 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 23,800 के आसपास ठहरा।
इस तेजी के पीछे बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा। टॉप परफॉर्मर्स में एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और टाटा मोटर्स शामिल रहे, जिनमें 10 से 15% तक की उछाल देखी गई। इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी आई। कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे स्टॉक्स ने 15% की छलांग लगाई, जिससे निवेशकों का उत्साह और बढ़ गया। मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने कहा, “यह तेजी अचानक जरूर लग रही है, लेकिन इसके पीछे मजबूत बुनियादी कारण हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी और घरेलू निवेशकों का भरोसा इस रैली को सपोर्ट कर रहा है।” हालांकि, कुछ जानकारों ने चेतावनी दी कि बाजार में इतनी तेज बढ़त के बाद मुनाफावसूली भी हो सकती है। निवेशकों की नजर अब शुक्रवार के कारोबार पर होगी, जहां यह तय होगा कि यह तेजी बरकरार रहती है या बाजार में करेक्शन का दौर शुरू होता है। फिलहाल, डाल स्ट्रीट पर खुशी का माहौल है और निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।