PURNEA NEWS : मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर कार्यशाला: निजी चिकित्सकों को HMIS रिपोर्टिंग का निर्देश, 5 अस्पताल सम्मानित
PURNEA NEWS : मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग, पूर्णिया ने शुक्रवार को होटल सेंटर पॉइंट में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की। इसमें निजी चिकित्सकों से स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) पोर्टल पर मातृ स्वास्थ्य संकेतकों की समय पर रिपोर्टिंग और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) में हिस्सेदारी बढ़ाने का आग्रह किया गया। सिविल सर्जन ने कहा, “निजी स्वास्थ्य सुविधाएँ जिले का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनका डेटा योगदान कम है। सटीक रिपोर्टिंग से ही हम प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।” कार्यशाला में यूनिसेफ सलाहकार शिवशेखर आनंद ने HMIS पर डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया समझाई, जिसमें ANC पंजीकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था और मातृ मृत्यु जैसे संकेतक शामिल हैं।
फोगसी अध्यक्ष डॉ. विभा झा ने निजी क्षेत्र की प्रतिबद्धता जताई और क्षमता-निर्माण कार्यशालाओं का प्रस्ताव रखा, जबकि IMA अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने संयुक्त समन्वय समिति बनाने की बात कही। इस दौरान मातृ-शिशु स्वास्थ्य रिपोर्टिंग के लिए 5 निजी अस्पतालों को पुरस्कृत किया गया—रजा अस्पताल (555 प्रसव), नीलम नर्सिंग होम (423), फातमा अस्पताल (402), हर्ष अस्पताल (376) और सद्भावना सेवा अस्पताल (373)। साथ ही, PMSMA में स्वैच्छिक सेवा के लिए 6 चिकित्सिकाओं—डॉ. विभा झा, डॉ. अंजू किरण, डॉ. अनुराधा सिन्हा, डॉ. आरती सिन्हा, डॉ. रानी मेहनाज सिद्दीकी और डॉ. दिव्यांजली सिंह—को सम्मानित किया गया। यह कदम पूर्णिया में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।