SAHARSA NEWS /अजय कुमार ; जिले के महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित ननिहाल से सोमवार को सहरसा वापस लौट रहे युवक की बलुआहा पुल के निकट बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी हिमांशु ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलवा कर साक्ष्य इकट्ठा किए जाने की प्रकिया की। साथ ही बलुआहा चौक के निकट संचालित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है।एसपी हिमांशु ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 के अलाव उन्होंने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया। महिषी थाना द्वारा घटनास्थल को संरक्षित किया गया। साथ ही जिला आसूचना इकाई की टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया।उन्होंने आगे बताया कि मृतक की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव, वार्ड नंबर – 4 निवासी सुचेंद्र यादव के पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई। जांचोपरांत जानकारी मिली की मृतक महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित मामा के घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहरसा अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम यह घटना घटित हुई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा इस घटना के मूल कारण का पता लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। घटना के संबंध में आसूचना संकलन और छापामारी की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
SAHARSA NEWS/ननिहाल से वापस लौट रहे युवक की गोली मार हत्या,एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

Leave a Reply