PURNIA NEWS / जिप सदस्य ने अगलगी से पीडित परिवार को दी राहत सामग्री

PURNIA NEWS /अभय कुमार सिंह ; अकबरपुर ओपी के अकबरपुर बाजार में अगलगी के शिकार योगेंद्र भगत को जिप सदस्य सह विधायक शंकर सिंह की धर्मपत्नी प्रतिमा सिंह ने राहत-सामग्री लेकर पहुंचीं तथा सामग्री देने के साथ-साथ उन्हें संतावना भी दीं । यह बता दें कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में योगेंद्र भगत के यहां शनिवार को सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था, जिससे उनका पूरा घर आग की भेंट चढ गया था तथा लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ चूकी थी । इसी खबर पर जिप सदस्य प्रतिमा सिंह वहां राहत-सामग्री कंबल, राशन, साडी आदि लेकर पहुंची तथा दुख प्रकट करते हुए उन्हें संतावना दीं । उन्होंने कहा कि भगवान को जो मंजूर होता है, वही होता है । वह उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं । इधर योगेंद्र भगत ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार वह गरीबों, पीडितों को मदद कर रही हैं, उन्हें भी भगवान जरूर मदद करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *