अररिया

ARARIA NEWS : अररिया पुलिस अधीक्षक ने फारबिसगंज थाना का किया निरीक्षण, डीएसपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

ARARIA NEWS प्रिंस( अन्ना राय) :  अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रविवार को फारबिसगंज थाना का किया निरीक्षण। वही, पुलिस अधीक्षक के आगमन पर उन्हें थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने फारबिसगंज थाना परिसर के सभी जगहों का बरीकी से निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, सिरिस्ता रूम, लॉकअप, थाना अध्यक्ष कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थान का भी निरीक्षण किया। वही, इस निरीक्षण के दौरान अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने थाना परिसर की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव की भी जांच किया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह समेत सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की. वही, इस बैठक में लंबित मामलों की प्रगति, जनता से संवाद, अपराध नियंत्रण एवं पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करने की अपील की और उन्होंने कहा कि थाने को आम लोगों के लिए भरोसेमंद और न्यायसंगत स्थान बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *