ARARIA NEWS : अररिया में जिलास्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, जिले के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : उद्योग विभाग के मंत्री -सह- जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा मंत्री महोदय का स्वागत पौधा देकर किया गया। इसी प्रकार बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक गण अररिया जिला एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्यों का भी स्वागत पौधा से किया गया। बैठक पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अंजनी कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता अररिया सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जलापूर्ति, खाद्यान्न आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्योग, आदि जैसी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और जमीनी स्तर पर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अपने संबोधन में सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखते हुए माननीय मंत्री महोदय से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया।बैठक में मुख्य रूप से पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत आपूर्ति, नगर परिषद, बुडको, जिला उद्योग केंद्र, कला संस्कृति युवा एवं पर्यटन विभाग, जिला योजना कार्यालय, एलईएओ, कृषि, खेल, स्वास्थ्य, आईसीडीएस शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता विभाग, सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण इकाई, डीआरसीसी, श्रम, राजस्व, आपूर्ति, पीएम आवास योजना, मनरेगा जीविका, पशुपालन जिला सांख्यिकी, सहित अन्य विभागों के कार्यों की बारी बारी से गहन समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।