Bihar Election 2025: बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस-राजद में रस्साकशी, बदल सकता है ‘गेम 30’

Bihar Election 2025

♦ अंग इंडिया प्रतिनिधि, पटना: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत दोनों दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए। यह पहली बार है जब तेजस्वी खुद कांग्रेस से सीधे सीटों की बातचीत कर रहे हैं, जबकि लालू यादव इस प्रक्रिया से बाहर हैं।

पिछली बार कांग्रेस को गठबंधन में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें से बड़ी संख्या में सीटें उसकी परंपरागत कमजोरी वाली रहीं — जिसे ‘लालू का गेम 30’ कहा गया। अब कांग्रेस चाहती है कि उसे ऐसी सीटें दी जाएं जहां उसके जीतने की संभावना ज्यादा हो, न कि सिर्फ गठबंधन निभाने भर के लिए। इस बार गठबंधन में मुकेश सहनी और पशुपति नाथ पारस की पार्टी जैसे नए दलों के जुड़ने से समीकरण और भी जटिल हो गए हैं। कांग्रेस अब गठबंधन में केवल साझीदार नहीं, बल्कि प्रभावी भूमिका चाहती है और तीन दशक पुराने इस रिश्ते में एक नई दिशा तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *