Breaking News
मुज़फ़्फ़रपुर

Breaking News: मारीपुर में पीएनजी पाइपलाइन फटी, मची अफरातफरी – गैस बंद, घर खाली, ट्रैफिक ठप

मुजफ्फरपुर: Breaking News मुजफ्फरपुर शहर के मारीपुर इलाके में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई लाइन अचानक फट गई। तेज आवाज के साथ गैस रिसाव शुरू होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई। सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रैफिक को दोनों ओर से रोक दिया गया है और एहतियातन आसपास के घरों को खाली कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए गैस सप्लाई को बंद कर दिया।

खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी थी और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे-सहमे हैं। प्रशासन और गैस कंपनी की टीम स्थिति को सामान्य करने में जुटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *