उत्तराखंड: Chamoli Avalanche उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 28 फरवरी को हुए भयानक हिमस्खलन ने 54 मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से 52 को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 6 मजदूरों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य के दौरान, मणोज भंडारी और मुन्ना प्रसाद जैसे मजदूरों ने बताया कि यह मंजर अत्यंत अचानक और भयंकर था, जब कंटेनर हवा में उड़ते हुए मजदूरों के साथ गिर रहे थे। घटनास्थल से अब तक 4 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2 मजदूर अब भी लापता हैं। जोशीमठ के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि 3 घायलों की स्थिति गंभीर है। सेना और स्थानीय प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन में हैलीकॉप्टर के माध्यम से घायलों को जोशीमठ लाया जा रहा है, और बाकी बचे श्रमिकों की तलाश जारी है।
Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन, 6 मजदूरों की मौत, 2 लापता

Leave a Reply