SAHARSA NEWS,अजय कुमार : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार अब तक किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में NHAI:107 एवं 327 E को पूर्व में दिए गए निदेशानुसार ब्लॉक स्पॉट चिन्हित करने/यथोचित स्थलों पर साइनेज के संस्थापन एवं सड़क सुरक्षा संबंधित अन्य कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में जानकारी दी गई कि E DAR के संदर्भ में वर्तमान में जिला की रैंकिंग दूसरे स्थान पर है, निर्देश दिया गया कि अविलंब शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि और सुधार परिलक्षित हो।बैठक में वाहन चेकिंग अभियान संबंधित राजस्व संग्रहण कार्य समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिला परिवहन कार्यालय से संबंधित कुछ प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है,जिसके कारण संबंधित प्रवर्तन अवर निरीक्षकों के विरुद्ध कारण पृच्छा एवं का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है,साथ ही उनको निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन की सख्त हिदायत दी गई है।बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण परियोजना निदेशक,NHAI के विरुद्ध कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।सभी थाना को वाहन दुर्घटना संबंधित प्रतिवेदन स समय भेजने एवं सिविल सर्जन को Good Samatarian संबंधित सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु,नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
SAHARSA NEWS / डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व के निर्देशों की समीक्षा की

Leave a Reply