UP News ; उत्तर प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की सरकारी खरीद 17 मार्च से शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस खरीद नीति को मंजूरी दी गई, जिसमें गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। इस बार गेहूं की खरीद 15 जून तक 6500 क्रय केंद्रों पर की जाएगी, जिसमें बटाईदार किसानों और पंजीकृत ट्रस्टों को भी खरीद की सुविधा दी जाएगी। खरीद प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज (ई-पाप) के जरिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भुगतान 48 घंटे के भीतर किसान के बैंक खाते में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस बार भारत सरकार ने एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। आठ प्रमुख एजेंसियों को इस खरीद का जिम्मा सौंपा गया है, जिनमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा और उत्तर प्रदेश सहकारी संघ प्रमुख हैं। किसानों के लिए पंजीकरण जनसुविधा केंद्रों या यूपी किसान मित्र एप के माध्यम से किया जा सकता है।
UP News ; उ.प्र. में गेहूं की सरकारी खरीद 17 मार्च से, 6500 क्रय केंद्र होंगे संचालित

Leave a Reply