पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: HOLI 2025 होली में डीजे बजानेवालों की खैर नहीं होगी, अगर नहीं माने तो जबरदस्त कार्रवायी होगी। साथ ही इसमें हुडदंग मचानेवाले भी नहीं बच पाएंगे। उक्त बातें मोहनपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस की पहली नजर डीजे पर होगी, अगर कहीं से भी डीजे की आवाज सुनाई पडी, उसी समय डीजे को जप्त तो किया ही जाएगा, साथही डीजे मालिक पर भी समुचित कार्रवायी की जाएगी।
इसके अलावा रंग-अबीर या फिर धूरखेल में अनावश्यक रूप से हुडदंग मचानेवालों, जबरदस्ती रंग-अबीर देनेवालों की भी खैर नहीं होगी। कहीं से भी इस तरह की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवायी की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच गौतम कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष पंकज कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि दीपक शर्मा, सामाजिक कार्यकत्र्ता विवेकानंद शर्मा, मो मुजाहिर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Leave a Reply