PURNEA NEWS/जाम बनी भवानीपुर की पहचान, सड़क जाम से कराहते भवानीपुर को नहीं मिला निजात

PURNEA NEWS/आनंद यादुका  ; सड़कों एवं बाजारों में प्रतिदिन लग रहा जाम वर्तमान समय में भवानीपुर की पहचान बन गयी है | स्थानीय लोगों के द्वारा उठाये जा रहेसामूहिक आवाज और बरिय अधिकारीयों के द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद भवानीपुर को आजतक जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है | जाम की विकराल समस्या से जूझते जिले की प्रमुख व्यवसायिक मंडी के वासिंदों को इसकी आदत सी पर गयी प्रतीत हो रही है | जाम की समस्या को लेकर ना सिर्फ स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व में आन्दोलन तक किया जा चूका है | बल्कि यहाँ के जाम में जिले के बरिय अधिकारीयों के वाहन भी कई बार काफी देर तक फंस चूका है | परन्तु जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रसाशनिक स्तर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है | नतीजतन भवानीपुर में सड़क जाम की विकराल समस्या से लोगों को प्रतिदिन जूझना पड़ता है |

जिले की प्रमुख व्यवसायिक मंडी के रूप में चर्चित भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के सभी सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाते हुए लोगों नें अवैध अतिक्रमण कर रखा है | जिस वजह से आये दिन यहाँ जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है |

यहाँ है अवैध अतिक्रमण:—-

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क, बजरंगबली चौक से बाजार जानेवाली सड़क, मुख्य सड़क के चौराहे से सिंघियान जानेवाली सड़क, मुख्य सड़क के चौराहे से मुख्य बाजार जानेवाली सड़क, थाना चौक से बजरंगबली चौक जानेवाली सड़क, प्रखंड मुख्यालय से बलिया जानेवाली सड़क एवं मुख्य बाजार से दुर्गापुर चौक जानेवाली सड़कों के दोनों किनारे पर लोगों नें अवैध रूप से कब्जा जमाते हुए अतिक्रमण कर रखा है | दर्जनों बार स्थानीय लोगों के द्वारा आवाज उठाये जाने एवं जिले के बरिय अधिकारियों द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद स्थानीय अधिकारियों के द्वारा इस तरफ किसी प्रकार का उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है |

किया गया था आन्दोलन :—–

सर्वोदय आश्रम चौक पर किये गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से धरना देने का काम भी पूर्व में किया गया था | जिसके बाद भवानीपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर के सराहनीय सहयोग से वहाँ से अवैध अतिक्रमण हटाया गया | कुछ दिनों बाद दुबारा फिर से अवैध अतिक्रमण कारियों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया | इसके अलावे समूचे बाजार में अतिक्रमण की स्थिति पूर्ववत बनी हुई है और क्षेत्रवासियों को नित्य-प्रति जाम की समस्या से जूझना पर रहा है |

घंटों जाम में फसे रहते हैं लोग :—-

सड़क जाम की विकराल समस्या से कराहते भवानीपुर को इस विकराल समस्या से अभी तक निजात नहीं मिल पाया है | जबकि प्रतिदिन यहाँ के लोगों को जाम की विकराल समस्या से फसे देखा जा सकता है | वहीं सड़क जाम की विकराल समस्या में कई बार बरिय अधिकारीयों के वाहन तक फस चुके हैं | परन्तु जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में किसी प्रकार का सार्थक कदम अभी तक नहीं उठाया जा सका है | जबकि सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने का सख्त आदेश बरिय अधिकारीयों के द्वारा दिया जा चूका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *