PURNEA NEWS । जदयू पूर्णिया द्वारा संगठनात्मक बैठक संपन्न, बूथ स्तर पर सशक्तिकरण पर जोर

PURNEA NEWS । आज प्रदेश जदयू बिहार नेतृत्व के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत पूर्णिया जिला जदयू (ग्रामीण) के कार्यकारिणी की सांगठनिक मुद्दे को लेकर जिला प्रभारी श्री सुनील कुमार के संयोजकत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा जी के कार्यालय परिसर में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष, जदयू पूर्णिया श्री प्रकाश कुमार सिंह ने की।इस बैठक में जिला के सातों विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 मार्च तक सभी प्रखंड की पंचायत कमेटी को हर हाल में उक्त पंचायत में सामाजिक संरचना के आधार पर सभी वर्गों की भागीदारी देते हुए संगठन को दुरुस्त कर लिया जाए। साथ ही पंचायत अध्यक्षों को आबादी एवं वर्ग के आधार पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर कमेटी बनाकर पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” के आधार नारा को बल प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

प्रदेश के दिशा निर्देश पर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को दो से तीन पंचायत का प्रभार जिला अध्यक्ष के निर्देश पर तय कर उन्हें उक्त पंचायत के संगठन को सशक्त करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसमें सबों के सहयोग अपेक्षित हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से लिए गए निर्णय पर काम करने एवं “2025 फिर से नीतीश!” व “2025 में 225!!” का संकल्प पूरा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, नव मनोनीत जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, शंभू मंडल, श्री प्रसाद महतो, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह कटिहार जिला संगठन प्रभारी चंदन सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता उपेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी मेहता, मुरारी प्र.सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला महासचिव रूपेश कुमार, संतोष कुमार मिश्रा, अजय कुमार, हीरा सिंह, नीरज सिंह, जिला सचिव शांति देवी, प्रवीण कुमार, महेश कुमार सिंह आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *