PURNIA NEWS / नीतीश राज में दलितों एवं महादलितों के उत्थान के लिए किये गए हैं कई विशेष काम – त्यागी

PURNIA NEWS /भवानीपुर । नीतीश कुमार के राज में महादलितों एवं दलितों के उत्थान के लिए दर्जनों योजना चलाये जा रहे हैं । हमारे मुखिया नीतीश कुमार दलितों और महादलितों के उत्थान के लिए सदैव चिंतित रहते हैं । नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना ना सिर्फ हमारे देशों में बल्कि विदेशों में भी किया जाता है । आज सूबे में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिसने नीतीश कुमार के द्वारा चलाये गये योजनाओं का लाभ किसी न किसी रूप में ना लिया हो । उक्त बातें जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा । भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर महादलित टोला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा महादलितों के विकास के लिए टोला सेवक, विकास मित्र आदि की बहाली के काम किया गया ।
जन संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में मौजूद सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग काफी आगे बढ़े हैं । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में महादलितों, पिछड़ों को आरक्षण देकर वार्ड से लेकर सदन तक पहुंचाने का काम किया गया । इनके राज में शिक्षा, स्वास्थ्य, मान-सम्मान, राशन आदि के क्षेत्र विशेष काम किये गए । कार्यक्रम के दौरान मौजूद सैकड़ो लोगों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आपलोग बेशक एक समय का खाना ना खाएं लेकिन अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि शिक्षा के बगैर ना तो परिवार का विकास हो सकता है और ना ही कोई समाज आगे बढ़ सकता है । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश से आये नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया ।
आयोजित जनसभा को अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार राम, प्रदेश महासचिव परमानंद ऋषि, युवा नेता मिथलेश ऋषि, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमंत ऋषि ने किया जबकि युवा नेता अमन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया । आयोजित जनसभा में भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अलावे, कटिहार जिले के फलका, कुर्सेला से भी काफी लोग शामिल होने आए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *