PAPPU YADAV : सांसद पप्पू यादव के होली मिलन और इफ्तार समारोह में उमड़ा जनसैलाब

PAPPU YADAV : पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज कला भवन में होली मिलन समारोह और दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से सांसद ने आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में इंडियन आइडल फेम बिस्वा देब ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। उन्होंने ‘लैला मैं लैला’, ‘आज की रात मजा’, ‘सारा जमाना’, ‘लड़का आंख मारे’, ‘छैयां छैयां’ जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ होली के परंपरागत गानों की प्रस्तुति दी। बिस्वा के गीतों पर उपस्थित लोग झूमने लगे और होली के रंगों में सराबोर हो गए। इसके अलावा, डांसर बंटी और बबली के शानदार नृत्य प्रदर्शन ने भी समारोह को यादगार बना दिया। सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में होली और रमजान दोनों की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे देश की संस्कृति नफरत की नहीं, बल्कि स्नेह, सम्मान और वात्सल्य की रही है। सनातन धर्म में सभी का सम्मान समाहित है।” उन्होंने चेतावनी दी कि “कुछ नेताओं ने हमेशा अपने फायदे के लिए देश में नफरत फैलाने का काम किया है, लेकिन हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। पप्पू यादव ने आगे कहा, “रमजान और होली सदियों से देश में मनाई जाती रही है। लेकिन नफरत को देश ने हराया है। आज हमने नफरत को दरकिनार कर सौहार्द के साथ होली मनाई है। यह संदेश है कि मोहब्बत जिंदाबाद और नफरत मुर्दाबाद। इंसानियत और मानवता ने घृणा की राजनीति को मात दी है।

सांसद ने क्षेत्र के विकास का वादा करते हुए कहा, “कोसी और सीमांचल बिहार का भविष्य तय करेगा। आपकी ताकत से आज सदन से सड़क तक पूर्णिया के चर्चे हैं। आपने भरोसा जताया है, थोड़ा सब्र करिए एयरपोर्ट, सड़क, रेल से लेकर अन्य विकास कार्य भी पूर्णिया में नजर आएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कसबा विधायक अफाक आलम, पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, अफरोज आलम, विशेष वर्मा, गौतम सिन्हा, जितेंद्र यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जवाहर यादव, दिवाकर चौधरी, इस्राइल आजाद, संजय सिंह, राजेश यादव, सुडु यादव, जियाउल हक, बबलू भगत, अरुण यादव, अशोक दास, शंकर सहनी, संदीप सिंह, वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, अंजनी साह, नवल जयसवाल, अमित सोनी, बहादुर यादव, मनोज साह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *