राजनीती

Tamil Nadu BJP-AIADMK Gathbandhan : तमिलनाडु में ‘सियासी कुर्बानी’ – अन्नामलाई हटे, गठबंधन पटे

चेन्नई : Tamil Nadu BJP-AIADMK Gathbandhan  तमिलनाडु की सियासत में शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर हुआ जब बीजेपी और एआईएडीएमके ने दो साल बाद फिर से गठबंधन का ऐलान किया, वहीं बीजेपी के तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पद छोड़ दिया। उनकी जगह अब नयनार नागेंद्रन को तमिलनाडु बीजेपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अन्नामलाई की विवादास्पद छवि और एआईएडीएमके प्रमुख पलानीस्वामी के साथ लंबे समय से चली आ रही तल्खी इस बदलाव की अहम वजह रही है।

2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं के बीच बयानबाज़ी ने गठबंधन की संभावनाओं को कमजोर किया था। अब 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सधी हुई रणनीति अपनाई है, जिसमें अन्नामलाई को राष्ट्रीय राजनीति में जगह देने का संकेत देकर उनकी अहमियत भी बरकरार रखी गई है। अन्नामलाई को हटाकर न केवल गठबंधन को नया जीवन देने की कोशिश की गई है, बल्कि एक ही समुदाय से आने वाले दो नेताओं को एकसाथ नेतृत्व से हटाकर सामाजिक संतुलन साधने की भी रणनीति नजर आ रही है।

बीजेपी अब राज्य में गठबंधन के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है, और अन्नामलाई की ‘बलिदानी’ भूमिका इस मिशन की एक अहम कड़ी साबित हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *