PURNEA NEWS ; विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी श्री पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर विहिप बजरंगदल का साप्ताहिक बैठक रविवार को बाबा गुलाबेश्वर नाथ शिव मंदिर गुलाबबाग़ के प्रांगण में जिला प्रसार-प्रसार प्रमुख(मीडिया प्रभारी) श्री अमित कुमार साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्य रूप से संगठन के तीन मान बिंदुओं- सेवा-सुरक्षा और संस्कार पर प्रकाश डाला गया।जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल ने बताया कि अब गर्मी का मौसम आ गया है इसलिए विहिप का सेवा कार्य के निमित्त जगह- जगह ठंडा शरबत और निंबू पानी का स्टॉल लगाया जाएगा।हम सबों को सेवा कार्य में कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए। आर एस एस के मुरलीधर गुप्ता ने बताया विश्व हिंदू परिषद व्यक्ति निर्माण करता है,जिसमें व्यक्ति में संस्कार और शालीनता आती है।एक संस्कारी व्यक्ति ही राष्ट्र का निर्माण करता है।जिला प्रसार- प्रचार प्रमुख अमित कुमार साह ने बताया विश्व हिंदू परिषद मठ मंदिर के सुरक्षा और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है।सभी मठ मंदिल में समय समय पर पूजा- पाठ हो, साफ़ सफाई रहे विश्व हिंदू परिषद का उत्तरदायित्व है।नगर गौ रक्षा प्रमुख कारण चौधरी ने बताया पूर्णिया में गौशाला के अभाव के कारण आए दिन हमारी गौ माता सड़क में वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।हम लोगों ने पिछले वर्ष गौ माता के गले में एक रेडियम बेल्ट पहनाकर सड़क दुर्घटना से बचाने का एक मुहिम चलाया था।बैठक में मुख्य रूप से आर एस एस के मुरलीधर गुप्ता जी, विश्व हिंदू परिषद जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल जी,जिला प्रचार -प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह ,नगर गौ रक्षा प्रमुख कारण चौधरी , गुलाबबाग मंत्री अमित झा ,दीपक,अशोक,संजीव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।।
PURNEA NEWS / बजरंग दल का साप्ताहिक बैठक गुलाबबाग शिवमन्दिर में ।

Leave a Reply