PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने राशन कार्ड धारकों के ई-केवाईसी और आधार सीडिंग को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 27.89 लाख राशन कार्ड में से अभी तक 20.57 लाख का ई-केवाईसी पूरा हुआ है। वहीं 7.36 लाख लाभुकों का काम अभी बाकी है। सरकार ने पहले 31 दिसंबर 2024 की समय सीमा तय की थी, जिसे अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद बिना आधार सीडिंग वाले सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि यह अंतिम विस्तार है। अनुमंडल-वार स्थिति में बायसी में सबसे ज्यादा 2.80 लाख, धमदाहा में 1.71 लाख, सदर में 1.96 लाख और बनमनखी में 83 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी अधूरा है।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को जागरूक करें। लाभुक अब मेरा ई-केवाईसी ऐप या आधार फेस आरडी ऐप से मोबाइल पर ही अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। हर वितरण दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक ई-केवाईसी के लिए समय रखा गया है। जिला प्रशासन ने इसे प्राथमिकता दी है और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Reply