PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर के बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान मे चल रहे शिव महावीर टेनिस बाल ट्रूनामेंट का दूसरा और तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला गया । खेले गए दोनों मुकाबले मे एकतरफा जीत हासिल हुआ । पहले मुकाबले मे अमन 11 फॉरबिसगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर मे आकाश (62 रन),माही शेख (55 रन ),राहुल हेलीकाप्टर (44 रन )के ताबरतोड़ पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके सामने मुंगेर की टेम मात्र 112 रनों पर ढेर हो गई और फॉरबिसगंज 121 रनों से मैच जीत गया । मुंगेर की तरफ से विकास 39 रन की पारी खेले ।
फॉरबिसगंज के तरफ से राहुल हेलीकाप्टर ने 2 विकेट लिए । बेहतर खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार लालवानी हॉस्पिटल के संचालक राजकुमार पंडित के द्वारा दिया गया । वही तीसरे मुकाबले मे भागलपुर की टीम फैजान (48 रन )के ताबरतोड़ बल्लेवाजी के बदौलत मुजफ्फरपुर को 6 विकेट से पराजित किया । भागलपुर की तरफ से बेहतरीन खेल के लिए फैजान को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया । खेले गए मुकाबले मे निर्णायक की भूमिका राघव ठाकुर और विमल मुकेश निभा रहे थे तो उद्घोषक की भूमिका अरुण रॉय, राजन और अजीत निभा रहे थे ।
Leave a Reply