PURNIA NEWS : भवानीपुर में यूरिया की धरल्ले से हो रही है कालाबाजारी, 450 से 500 में बिक रहा है यूरिया

PURNIA NEWS आनंद यादुका : जिले की प्रमुख व्यवसायिक मंडी भवानीपुर में इस समय यूरिया की कालाबाजारी धरल्ले से जारी है । बाजार के दुकानदार इस समय किसानों को 450 से लेकर 500 रुपया में बेखौफ होकर यूरिया बेचने का काम कर रहे हैं । परंतु भवानीपुर प्रखंड के कृषि अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं मालूम पड़ता है । इस समय किसानों को अपने मक्का, केला एवं अन्य फसलों में यूरिया डालने की मजबूरी है । नतीजतन किसान मनमाने कीमत पर भी यूरिया खरीदने को मजबूर बने हुए हैं, जिसका फायदा बाजार के दुकानदार बेखौफ होकर उठा रहे हैं । भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के किसान महबूब आलम ने बताया कि वह बाजार के एक दुकानदार से 450 रुपया में यूरिया खरीदा है ।

उसने बताया कि इससे कम कीमत में भवानीपुर के किसी दुकानदार के द्वारा यूरिया नहीं दिया जा रहा है । वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाता है । किसानों ने बताया कि शिकायत करने के बाद दुकानदार उल्टे और अधिक कीमत वसूल करने लगते हैं । इस बावत धमदाहा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत कुमार सौरभ ने कहा कि दो दुकानदारों के द्वारा अधिक कीमत पर यूरिया बेचे जाने की जानकारी मिली है । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक टीम गठित कर दोनों दुकानदारों के बिरुद्ध जांच करवाया जायेगा । जांचोपरांत दोषी दुकानदारों के बिरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *