PURNIA NEWS : छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द

PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बालिकाओं के लिए शिक्षा और आवास की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) ने अपर समाहर्ता और जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता पर गहन चर्चा हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्णिया जिला मुख्यालय में 100 आसन क्षमता वाले सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास के लिए सरकारी लैंड बैंक से अविलंब एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अंचल अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करने का भी आदेश दिया l  हमने जिले में सरकारी भूमि का लैंड बैंक इसलिए तैयार किया है ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए तत्काल भूमि उपलब्ध हो सके,” जिला पदाधिकारी ने बताया। यह छात्रावास विशेष रूप से वंचित समुदाय की छात्राओं को जिला मुख्यालय में रहकर अध्ययन करने और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। “मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास योजना” के अंतर्गत इस परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को न केवल मुफ्त आवास सुविधा प्रदान की जाएगी, बल्कि वे ऑनलाइन कक्षाओं का भी लाभ उठा सकेंगी। साथ ही, प्रत्येक छात्रा को “मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना” के तहत ₹1,000 का मासिक अनुदान और “मुख्यमंत्री छात्रावास खाद्यान्न आपूर्ति योजना” के अंतर्गत 9 किलोग्राम चावल तथा 6 किलोग्राम गेहूं भी प्रदान किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि विभागीय संकल्प संख्या-1164 (दिनांक-28.03.2022) के अनुसार, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इस प्रकार के छात्रावास का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए कम से कम एक एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। बैठक में निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *