PURNIA NEWS: सीओ की रहमदिली या रहस्यमय फैसला.? 18 को भेजा नोटिस, 3 को क्यों बख्शा?

पूर्णिया: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के खाता नंबर 220 के अलग-अलग खेसरा में घर बनाने वाले 18 लोगों को भवानीपुर सीओ के द्वारा नोटिस भेजा गया है। जबकि इसी खाता में प्रखंड मुख्यालय प्रांगण के आवासीय परिसर के बगल में दो मंजिला मकान बनाने वाले तीन लोगों को सीओ ने नोटिस नहीं भेजा है। तीन लोगों को छोड़कर 18 लोगों को नोटिस भेजने का मामला समूचे भवानीपुर में चर्चा का बिषय बना हुआ है । दर्जनों लोगों ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर किस वजह से भवानीपुर सीओ ने इन तीन लोगों के ऊपर रहमदिली दिखाई है ? क्या वजह है कि सीओ ने एक ही खाता नंबर के 18 को नोटिस किया और 3 को बख्स दिया?

एडीएम के आदेश पर भेजा गया नोटिस

भवानीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की जमीन के खाता नंबर 220 के अलग-अलग खेसरा में घर बनानेवाले 18 लोगों के बिरुद्ध पूर्णियां एडीएम के ज्ञापांक 251 केश नंबर 191/ 24-25 जमाबंदी रद्दीकरण को लेकर भवानीपुर सीओ ईशा रंजन के द्वारा नोटिस भेजा गया है। भवानीपुर सीओ ने खाता नंबर 220 के अलग अलग खेसरा में घर बनानेवाले सत्यनारायण प्रसाद, कमलेश्वरी प्रसाद भगत, भगवान साह, मदनराम अग्रवाल, मदन लाल, चेतुराम राम, सरोवर शर्मा, मुस्ताक मियां व सुल्तान मियां व मुन्ना मियां, उपेंद्र प्रसाद जायसवाल, अम्बिका प्रसाद गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, शम्भू प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश, मसोमात हीरामणि देवी, मदनलाल अग्रवाल, चेतुराम अग्रवाल और रामेश्वर लाल को नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस में अपर समाहर्ता पूर्णियां के न्यायालय में सभी को 7 अप्रेल को उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।

इन पर दिखाया गया रहम

भवानीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जिस खाता नंबर 220 पर घर बनाकर रहनेवाले 18 लोगों को नोटिस भेजा गया है, उसी खाता नंबर 220 में प्रखंड कार्यालय के आवासीय परिसर के बगल में दो मंजिला मकान बनाकर रह रहे संगीता चौधरी, रूपलेखा देवी और चम्पा देवी को भवानीपुर सीओ के द्वारा नोटिस नहीं भेजा गया है। आश्चर्य तो इस बात का है कि इनके घर के दोनों बगल के लोगों को नोटिस भेजा गया, परन्तु इन तीनो के ऊपर रहम दिखाया गया।

बोले अधिकारी

इस बावत जब भवानीपुर सीओ ईशा रंजन से पूछा गया तो पहले तो उन्होंने उक्त तीन व्यक्तियों की जमीन के जमाबंदी दर्ज नहीं होने की बात कही। परन्तु जब उन्हें उक्त तीनों व्यक्तियों के नाम की ऑनलाइन जमाबंदी दर्ज होने का सबूत दिया गया तो उन्होंने बहुत जल्द उक्त तीनों व्यक्तियों को भी नोटिस भेजने की बात कही। सीओ ईशा रंजन ने बताया कि कर्मचारी से उक्त तीनों के जमाबंदी का वेरिफिकेशन कराया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उक्त तीनों को भी नोटिस भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *