PURNIA NEWS, शम्भु रॉय : पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गांधरघोष के वार्ड नंबर 05 गांव गोहास में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान भीषण आगलगी की घटना हुई। इस आगलगी में आठ परिवारों के घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। घरों में रखे खाने, अनाज, कपड़े, गहने, फर्नीचर आदि सभी सामान देखते ही देखते राख हो गए।
जनप्रतिनिधियों ने फोन पर इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी से अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ देने की मांग की है।
Leave a Reply