PURNIA NEWS : शांति समिति की बैठक में स्मैकरों से बचाने की लोगों ने की अपील

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : शांति समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों सहित आमलोगों ने स्मेकरों से क्षेत्र को बचाने की अपील की तथा सभी ने आश्वासन दिया कि इस प्रखंड में सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर मुस्लिम भाई हिंदुओं के यहां पुआ-पकवान तथा हिंदु भाई मुसलमानों के यहां सेवई भी खाते आए हैं, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं होगी । इस बैठक की अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की, जबकि मौके पर अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि, बीडिओ अरविंद कुमार भी मौजूद थे । इस दौरान सभी लोगों ने थानाध्यक्ष को बधाई भी दी, जबकि शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मो शम्स तबरेज ने थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को डायरी एवं कलम देकर स्वागत किया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी लोग निश्चित रहें तथा किसी भी तरह की कोई घटना या कुछ भी हो, उनके मोबाइल नंबर 8789307202 पर तुरंत काॅल करें, वे कुछ ही क्षणों में वहां हाजिर होंगे । यद्यपि 112 पर भी कभी भी काॅल करके पुलिस को वहां बुला सकते हैं । वेलोग नशा बेचनेवाले गिरोह की खबर करें, उनकी बातें गुप्त रखी जाएगी । किसी भी परिस्थिति में नशा बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे गलत लोगों का कभी भी पैरवी नहीं करेंगे । डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । इधर अग्निशमन दस्ता की टीम ने सभी लोगों से अपील की कि अब गर्मी का समय आ रहा है, इसलिए अगलगी की घटनाएं हो सकती हैं । इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें । अगर सावधानी बरतेंगे तो निश्चित रूप से अगलगी जैसी अनहोनी से बच सकेंगे । विशेष परिस्थिति में वे उनके धमदाहा स्थित विभाग के मोबाइल नंबर 7485805860 एवं 7485805861 पर काॅल करके जानकारी दे सकते हैं। खबर पाते ही अश्निषमन दस्ता आग बुझाने के लिए हाजिर हो जाएगा । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान, पूर्व मुखिया सिटू यादव, बिहारी यादव, सरपंच रामविलास पासवान, सरपंच विनोद दिलवर, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई कांतेश्वर पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं आमलोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *