PURNIA NEWS : पूर्णियाँ जिलान्तर्गत भवानीपुर मजरा में अवस्थित प्रसिद्ध माँ कामाख्या मंदिर में आयोजित माँ कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला में गौ पूजन एवं गोपाल सम्मान कार्यक्रम में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने भाग लेकर गौ माता की धार्मिक अनुष्ठानिक तरीके से पूजा अर्चना किया| कुल 108 गौ माता की विधिवत चुनरी,तेल,सिंदूर एवं हरा चारा खिला कर पूजा अर्चना किया गया वहीं मंत्रों का जाप भी किया गया और गौ माता की आरती भी की गई | गौमाता के सम्मान में भक्तजनों ने “गोमाता की जय” से मंदिर परिसर गूंज उठा | इस मौके पर मंत्री सिंह ने कहा कि गाय को “कामधेनु” की देवी के रूप में भी पूजा जाता है, जो समृद्धि और समग्र कल्याण का प्रतीक मानी जाती है। गाय की पूजा भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, गाय माता को चन्लत मंदिर की मान्यता दी गई है । हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है, और इसे देवी लक्ष्मी,सरस्वती और पृथ्वी माता का प्रतीक माना जाता है ।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल गौ माता की पूजा ही नहीं बल्कि यह पशुओं प्राकृतिक और पर्यावरण के प्रति भी एक सम्मान दिखाता है । मंत्री लेशी सिंह ने गौपालक को अंगवस्त्र प्रदान करते हुए अन्य पारम्परिक तरीके से सम्मनित किया | जिससे गौपालक काफी आह्लादित दिखे और मंत्री लेशी सिंह को आशीर्वाद दिया | विद्वान पंडितो देवानंद तिवारी बाबा ने कहा कि इस तरह का अनोखा गौपूजन सह गोपाल सम्मान बिहार में किसी मंदिर में नहीं किया गया है मंत्री लेशी सिंह का सत्प्रयास गौ रक्षा व गौ सम्मान के लिए अनुकरणीय प्रशंसनीय है | आमजन इस कार्यक्रम की सराहना कर रहे थे वहीं मंत्री लेशी सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे ।
Leave a Reply