PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र में नशा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए, 50 लीटर दशी एवं 180 एमएल विदेशी शराब बरामद किये गए । साथही कारोबारी सहित पांच को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीती रात नशा के विरूद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया । इसमें मैंनमा, झलारी एवं चपहरी गांव में छापामारी करने के दौरान पचास लीटर देशी शराब एवं 180 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है ।
इसमें लिप्त पांच कारोबारी झलारी गांव से श्याम ऋषि पिता शनिचन ऋषि, कुंदन ऋषि पिता कैलाश ऋषि, मधेपुरा जिला के सैतपुर मुसहरी गांव का दीपक कुमार पिता शंभू ऋषि, चपहरी गांव से अविनाश कुमार पिता रमण कुमार भगत, मैनमा गांव से राजेश कुमार पिता मुंशी उरांव को पुलिस ने गिरफतार कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इनसभी के विरूद्ध कांड संख्या 45/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है । इस छापामारी में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एसआई गोविंद तियू, एसआई अखिलश कुमार पासवान, एएसआई कांतेश्वर नाथ पांडे, एएसआई उपेंद्र पाल, एएसआई उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसबल के महिला एवं पुरूष जवान शामिल थे ।
Leave a Reply