PURNIA NEWS : किलकारी बिहार बाल भवन में राज्य स्तरीय लोकनाच उत्सव का शानदार उद्घाटन

PURNIA NEWS : किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय लोकनाच उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे रंगयात्रा के साथ हुई, जिसमें विभिन्न प्रजामंडल के कलाकारों ने भाग लिया। पूर्णिया के एडीएम पार्थ गुप्ता और एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने रंगयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकार शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए कचहरी, गिरजा चौक और आस्था मंदिर के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचे। संध्या 5:30 बजे शुरू हुए मुख्य कार्यक्रम में पूर्णिया के प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और अपर समाहर्ता जय चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार की अगुवाई में विभिन्न प्रमंडलों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।

सारण प्रमंडल ने लुप्तप्राय लौंडा नाच की प्रस्तुति दी, भागलपुर प्रमंडल ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया, दरभंगा ने सामा चकेवा पर्व के लोक नृत्य से मिथिलांचल की संस्कृति को जीवंत किया, मुंगेर प्रमंडल ने गोदना गीतों के माध्यम से लोक परंपरा को दर्शाया और गोकुलपुर, पूर्णिया की विशेष नाच मंडली ने भगैत लोक परंपरा का प्रदर्शन किया। किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्सव उन्हें सांस्कृतिक विरासत सीखने का अवसर प्रदान करेगा। प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार ने किलकारी केंद्र की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में किलकारी बिहार बाल भवन के सभी कर्मचारियों और प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *