PURNIA NEWS: ऑनलाइन गेम का शिकार… 14 वर्षीय छात्र रहस्यमय ढंग से लापता

PURNIA NEWS

पूर्णिया: PURNIA NEWS आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र शिव शक्ति नगर के एक किराए के मकान से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। छात्र के पिता कुंदन कुमार भारती ने मरंगा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 8 मार्च को सुबह 11 बजे बेटे का हाल जानने के लिए जब उन्होंने बार-बार फोन किया, तो उसका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

बाद में जब वे शिव शक्ति नगर पहुंचे, तो मकान मालिक ने बताया कि उनका बेटा चार दिन पहले घर जाने की बात कहकर वहां से निकल चुका था। पिता ने शक जताया कि उनका बेटा किसी गलत संगति का शिकार हो गया है। मामले में जांच के दौरान थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि छात्र मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था और उसकी लोकेशन ग्वालियर, मध्यप्रदेश में मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *