RBI / finance ; जनवरी महीने में भारतीय बैंकों में नकदी की भारी कमी का सामना किया गया, जिससे अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही थी। इस कमी का आंकड़ा बीते 15 वर्षों में सबसे उच्चतम था, जो देश की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठा रहा था। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। 21 फरवरी को RBI ने 10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपये) की राशि को बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए जारी किया। यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने और बैंकों में पैसे की कमी को दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि वित्तीय स्थिरता बनी रहे और विकास की दिशा में कोई रुकावट न आए।
RBI / रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया बड़ा कदम, 83 हजार करोड़ रुपये का निवेश

Leave a Reply