SAHARSA NEWS ; आरएम कालेज प्रधानाचार्य की धर्मपत्नी के निधन पर शोक सभा आयोजित

SAHARSA NEWS ,अजय कुमार : राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र के धर्मपत्नी डॉ शांता मिश्र के असामयिक निधन पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा पुण्य आत्मा के शांति के लिए मंगलवार को श्रंद्धाजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण किया। महाविद्यालय के निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी पुण्य आत्मा को याद करते हुए काफी भावुक हो गये और कहा डॉ मिश्र की धर्मपत्नी स्वभाव से काफी मृदु एवं सरल थी।उनका असामयिक निधन पारिवारिक क्षति जैसा है। महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ तारा नंद सादा ने भी पुण्य आत्मा को याद करते हुए कहा डॉ मिश्र की धर्मपत्नी कुशल गृहणी होने के साथ मध्य विद्यालय, बैधनाथपुर में शिक्षिका का दायित्व निर्वहन कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रही थी।उनके असामयिक निधन से पारिवारिक क्षति होने के साथ- साथ सामाजिक क्षति पहुंची है। डॉ राजीव झा ने कहा डॉ मिश्र की धर्मपत्नी डॉ शांता मिश्र विदुषी शिक्षिका थी।उन्होंने कहा प्रधानाचार्य महोदय ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में जितने भी पद सुशोभित किये चाहे वो महाविद्यालय के बड़सर ,विभिन्न विभागों के कोऑर्डिनेटर हो या रूसा के नोडल अधिकारी या विश्वविद्यालय में हाल ही में बने वित्त पदाधिकारी का पद हो बिना अपने धर्मपत्नी के सहयोग से यह सम्भव नहीं हो पाता। मौके पर डॉ इंद्र कांत झा, डॉ आशुतोष झा, डॉ उर्मिला अरोड़ा, डॉ वीणा कुमारी मिश्र, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ संजय कुमार, डॉ अमिष कुमार, डॉ रामा नंद रमण, डॉ अरुण कुमार, डॉ कमला कांत झा, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ पंकज यादव, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ सुदीप झा, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ रूपक, डॉ डेज़ी कुमारी, डॉ बिलो राम, डॉ लालटू कुमार, डॉ राम केवल सिंह यादव ,सुशील झा, महानंद मिश्र, मो हिफाजत हुसैन, मो सोहराब आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *