SAHARSA NEWS,अजय कुमार : इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा “माँ शारदे की पूजा हमें विद्या के महत्व की याद दिलाती है। विद्या का अर्थ केवल ज्ञान से नहीं है, बल्कि यह जानकारी और समझदारी का भी प्रतीक है। समझदारी का अर्थ है निहित स्वार्थ और संकीर्णताओं से ऊपर उठकर प्रेम, विश्वास, अपनत्व और बिना किसी के अहित किए विकास की दिशा में कदम बढ़ाना।इसके अलावा, स्कूल के प्रभारी भवेश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा सरस्वती पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें ज्ञान, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर अभिषेक झा ,चंदन पौदार,ब्रजेश कुमार,रौशन झा,सुनील मिश्रा,इन्द्रनारायण मलिक,मोनिका सिंह, अनामिका सिंह,सुप्रिया झा, दिव्या,चांदनी, जूही,संजना,रितिका,मनीषा आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे और उन्होंने भी सरस्वती मां की पूजा-अर्चना में भाग लिया। स्कूल के छात्रों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरस्वती मां की महिमा का अनुभव किया।इस प्रकार एस.वी.एम सेंट्रल स्कूल प्रताप नगर सहरसा में सरस्वती पूजा का आयोजन एक सफल और यादगार आयोजन साबित हुआ।
SAHARSA NEWS,/एस.वी.एम सेंट्रल स्कूल प्रताप नगर में धूमधाम से किया गया सरस्वती पूजा का आयोजन
![](https://angindianews.in/wp-content/uploads/2025/02/771bd081-ad89-45df-853b-c34ae73866c1.jpg)
Leave a Reply