SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष अंजली भारती, को गुप्त सूचना मिली कि अमरपुर पंचायत के हरिपुर निवासी, हरिओम कुमार, पिता अमोल सिंह, के घर में हथियार छिपा कर रखा है, रात्रि गश्ती के दौरान, पुलिस बल के साथ, Si परशुराम सिंह, PSI अवनीश कुमार अमन, ASl राहुल कुमार,Si मुजम्मिल खान, रात्रि 3:00 बजे छापामारी किया गया।
घर की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्तौल व मैगजीन बरामद किया गया। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ओम कुमार कई वर्षों से हथियार का कारोबार कर रहा था, एवं मुंगेर के हथियार कारोबारी से साठ गांठ है, पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply