SAHARSA NEWS : नगर परिषद द्वारा करीब 21 लाख 51 हज़ार की राशि से एक माह पूर्व निर्मित सड़क व नाला का हाल बेहाल

SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद द्वारा प्रकाशित निविदा संख्या-05/23-24.क्रम संख्यां-26 के तहत वार्ड- 25 में प्राक्कलित राशि 21 लाख 51 हज़ार 800 रुपये की लागत से निर्मित आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य मालगोदाम रोड से मस्जिद तक एक माह पूर्व ही किया गया। उक्त निर्माण कार्य में प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाई गई। वर्तमान स्थिति यह है की अनेकों जगह सड़क धंस कर टूट गई।मुहल्ले वासी के अनुसार इस बीच करीब तीन बार हल्का फुलका मरमत्ति का कोरम पूरा कर चलते बने।उक्त निर्माण कार्य के दौरान कभी भी संबंधित अभियंता व संवेदक को नही देखा गया।

कार्यस्थल पर सिर्फ संवेदक के मुंशी व मजदूर की उपस्थिति में ही कार्य किया गया।जिस कारण पूरा कार्य का निर्माण ही पूरा घटिया रहा। मुहल्ले के लोगों का कहना है की जनहित में इतनी बड़ी राशि से निर्माण करने पर मात्र एक माह में ही योजना की ऐसी बदतर स्थिति हो गई है।अगर यही हाल रहा तो बरसात में सड़क व नाला का नामो निशान मिट जायेगा।स्थानीय वासी नरक में जीने को मजबूर हो जायेंगे।मुहल्ले के लोगों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *