SAHARSA NEWS,,अजय कुमार : सलखुआ थाना के गोसपुर गांव स्थित कन्हैया जी ठाकुरबाड़ी से मंगलवार की रात्रि चोरों ने बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ली।घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बुधवार को गोसपुर ठाकुड़बाड़ी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इस संबंध में ठाकुर बाड़ी मंदिर के पुजारी स्थानीय राम खेलावन दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।चोरी गई मूर्ति की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।बुधवार की सुबह पुजारी राम खेलावन दास ठाकुरबाड़ी पहुंचे तो देखा की मंदिर के ताले टूटे हुए थे।गर्भगृह से भगवान राधा कृष्ण के अष्ट धातु की मूर्तियां गायब थी। सिंहासन खाली पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राम कुमार यादव उर्फ कुंवर यादव, पेक्स अध्यक्ष रमन कुमार बब्बू, प्रतिमा दाता सुरेश यादव , राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव सहित अन्य ग्रामीण आदि ने बताया कि मंगलवार की आधी रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर वेशकीमती अष्टधातु की बनी राधाकृष्ण की मूर्तियां चोरी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि यदि मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं होता है तो वे लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शीघ्र मामले का उद्भेदन कर मूर्ति बरामद कर लिया जाएगा।
Leave a Reply