प्रयागराज उ.प्र: MAHA KUMBH 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 42वां दिन है और समापन की ओर बढ़ रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है, जिसको लेकर प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की हैं।
महाकुंभ के आखिरी वीकेंड और समापन के नजदीक आने के कारण शहर में 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम के चलते 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही अयोध्या और काशी में भी भारी जनसैलाब उमड़ रहा है, जहां राम मंदिर और काशी के प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं।
Leave a Reply